जमीन विवाद में प्लॉट में आगजनी और मारपीट
झुंझुनूं, चिड़ावा थाना क्षेत्र के सिंघाना रोड स्थित अडूका गांव में शाम जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्लॉट में आग लगा दी गई और मालिक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया।
आरोपियों ने प्लॉट में लगाई आग
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5 बजे कुछ लोग 5–6 गाड़ियों में सवार होकर आए और एक खाली प्लॉट में आग लगा दी। पड़ोसियों ने प्लॉट मालिक अनूप शर्मा को सूचना दी, जो तुरंत अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचे।
मारपीट और गाड़ी से कुचलने की कोशिश
अनूप शर्मा के मुताबिक, आग पहले ही लगाई जा चुकी थी और पशुओं को बाहर निकाल दिया गया था। जब वे मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके और उनकी मां के साथ मारपीट की, और उन्हें गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस को सूचना दी गई और सीआई आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने मौका मुआयना किया। पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।
जांच निष्पक्ष होगी। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
– आशाराम गुर्जर, सीआई, चिड़ावा
पहले भी हो चुकी है शिकायत
अनूप शर्मा ने बताया कि इस जमीन विवाद को लेकर पहले भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।