नवलगढ़ तहसील कार्यालय में झंडारोहण के दौरान हुआ विवाद
नवलगढ़ में वकीलों का धरना, एसडीएम पर बदसलूकी का आरोप
झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय में झंडारोहण के समय वकीलों और एसडीएम सुनील कुमार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
वरिष्ठ वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप
स्थानीय वकीलों का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे नाराज वकील मौके पर ही एकजुट हो गए और विरोध शुरू कर दिया।
एसडीएम हटाने तक जारी रहेगा धरना
वकीलों ने आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। धरने में एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। वकीलों का कहना है कि जब तक एसडीएम को नवलगढ़ से नहीं हटाया जाता, तब तक यह धरना अनवरत जारी रहेगा।
प्रशासन पर दबाव
यह मामला अब झुंझुनू जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर हुए इस विवाद ने कस्बे में चर्चा का माहौल गर्मा दिया है।
शेखावाटी लाइव इस मामले की अपडेट आपको लगातार देता रहेगा।