Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: एक लव स्टोरी ने करवाई दो थानों की पुलिस को दौड़ धूप

लक्ष्मणगढ़ की युवती ने रतनगढ़ युवक से की लव मैरिज

रतनगढ़ सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की एक युवती ने रतनगढ़ निवासी युवक से लव मैरिज कर ली और सोमवार को चूरू एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

परिजनों से छुपकर पहुंची रतनगढ़

जैसे ही युवती के परिजन समझाइश के लिए चूरू एसपी कार्यालय पहुंचे, युवती वहां से निकलकर रतनगढ़ चली गई। कंट्रोल रूम को फोन कर उसने अपनी जान का खतरा बताया और कहा कि वह रतनगढ़ में छिपी हुई है।

सूचना मिलते ही चूरू व रतनगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई और युवती की तलाश शुरू की। इस दौरान एसआई रतनलाल ने कई स्थानों पर सर्च किया।

दुकान में घुसकर छिपी युवती

तलाशी के दौरान युवती घबराकर श्रीपरशुराम अतिथि भवन के पास स्थित एक दुकान में घुस गई। युवती को देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उससे पूरी घटना की जानकारी लेने लगे। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने ले आई।

पुलिस जांच और बयान

एसआई रतनलाल ने बताया कि युवती ने रतनगढ़ के युवक अमित से शादी कर ली है। इस संबंध में युवती के ननिहाल वालों ने 14 अगस्त को लक्ष्मणगढ़ थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।

लक्ष्मणगढ़ सीआई महेंद्रसिंह ने बताया कि रतनगढ़ पुलिस की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम भेजी गई और युवती के बयान दर्ज किए गए