झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के बुडानिया गांव (मंडेला थाना क्षेत्र) में मंगलवार को एक लेपर्ड के हमले और रेस्क्यू ऑपरेशन की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
सुबह 5:30 बजे एक मकान के बाहर पशुओं को चारा खिला रहे हवा सिंह और उनकी बहू पर तेंदुए ने हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए जिन्हें बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेपर्ड की सूचना पर झुंझुनूं वन विभाग की टीम सुबह से ही सक्रिय हो गई। शाम 4 बजे जयपुर से विशेष रेस्क्यू टीम भी पहुंची और तेंदुए को ट्रैक करना शुरू किया।
वेटनरी डॉक्टर अशोक तंवर, जो जयपुर टीम के साथ थे, जब सीढ़ी के सहारे मकान पर चढ़कर लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज करने जा रहे थे, तभी तेंदुआ दीवार से छलांग लगाकर डॉक्टर पर कूद पड़ा। साथियों ने लाठियों से उसे भगाया। तेंदुआ भागकर मकान के पीछे खेत में चला गया।
वहां उसे ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में बंद किया गया। वन विभाग ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ लगभग 5 साल का है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और स्थिति के अनुसार उचित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। वन-विभाग के अधिकारी विजय फगेड़िया वनकर्मी राजेंद्र सिंह, सहायक वन पाल रोशन और राजेंद्र सिंह ने लेपर्ड का रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद किया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू