Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में शराब कारोबार पर गैंगस्टरों की पकड़ हुई ढीली, गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

हरियाणा बॉर्डर पर तीन दर्जन से अधिक शराब दुकानों की जांच शुरू

गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

झुंझुनूं जिले में आबकारी विभाग ने हरियाणा बॉर्डर से सटे क्षेत्रों में शराब कारोबार पर गैंगस्टरों की पकड़ तोड़ने के लिए सख्त अभियान शुरू किया है। पिलानी, सिंघाना, बूहाना और सूरजगढ़ में तीन दर्जन से अधिक शराब दुकानों की जांच की जा रही है।

अब तक चार दुकानें सील

जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि गैंगस्टर बिना पैसे लगाए दुकानों में साझेदारी करते थे और ठेकेदारों को धमकाकर व्यापार में दखल देते थे। विरोध करने पर तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग जैसी घटनाएं भी हुईं। अब तक चार दुकानों को बंद किया जा चुका है और आगे और भी कार्रवाई होगी।

ठेकेदारों में लौटी हिम्मत

इस सख्त कार्रवाई के बाद शराब ठेकेदारों में भयमुक्त होकर व्यापार करने का आत्मविश्वास लौटा है। अधिकारी उस्मानी ने कहा,

सरकारी राजस्व में बाधा बर्दाश्त नहीं होगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

राजस्व में बड़ी बढ़ोतरी

अभियान का असर सरकारी खजाने पर भी दिखा है। इस साल पिछले साल की तुलना में 51 करोड़ रुपये अधिक राजस्व अर्जित हुआ है। इससे साफ है कि सख्त कार्रवाई से न सिर्फ कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि राज्य की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदारों ने इसकी लिखित शिकायत आबकारी विभाग को दी थी।शिकायतों के बाद रियाजुद्दीन उस्मानी ने आबकारी आयुक्त से मुलाकात की और तत्कालीन रेंज आईजी अजय पाल लांबा के निर्देश पर झुंझुनूं में गैंगस्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की गई। इस अभियान से शराब ठेकेदारों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और अब वे भयमुक्त होकर अपनी दुकानें चला रहे हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू