Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या, 48 घंटे में खुलासा

पुलिस की आधा दर्जन टीमें जुटीं, 48 घंटे में आरोपी पकड़ा गया

हत्या और गुमशुदगी से मचा हड़कंप

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र की ढाणी बाढान में एक युवक की हत्या कर उसका शव कुएं में फेंक दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान पंकज (21) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी ढाणी बाढान के रूप में हुई। परिजनों ने 15 सितम्बर को उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उसी दिन उसका शव सूखे कुएं में मिला।

पुलिस ने तुरंत दर्ज किया मामला

परिवादी राजेंद्र कुमार ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने विशेष जांच टीम गठित की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह (RPS) और पुलिस उप अधीक्षक खेतड़ी करणी सिंह (RPS) के सुपरविजन में कार्यवाही शुरू हुई।

48 घंटे में बड़ा खुलासा

थाना अधिकारी खेतड़ी नगर विजय चंदेल के नेतृत्व में आधा दर्जन टीमें बनाई गईं।

  • सीसीटीवी फुटेज की जांच
  • आसूचना संकलन और तकनीकी विश्लेषण

के आधार पर पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया। पूछताछ में उसने प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। तकनीकी इनपुट और लगातार खोजबीन से आरोपी तक पहुँचना संभव हुआ।

आगे की कार्रवाई

फिलहाल आरोपी बालक को निरुद्ध कर अनुसंधान जारी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।