Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – लव मैरिज में बदली कॉलेज से शुरू हुई प्रेम कहानी और अब एक साल बाद..

थाने पहुंचे प्रेमी युगल, एक साल बाद दी जानकारी

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत )। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान पनपे प्रेम संबंध ने पूजा चौहान और जीवणराम मेघवाल को विवाह के बंधन में बांध दिया। परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करने वाला यह प्रेमी युगल शनिवार को रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचा और अपने विवाह की स्वेच्छा से जानकारी दी।

कॉलेज से शुरू हुई थी प्रेम कहानी।

चारणवासी निवासी 25 वर्षीय पूजा चौहान रतनगढ़ के एक कॉलेज में एमए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। कॉलेज के ही छात्र आबसर (छापर थाना क्षेत्र) निवासी जीवणराम मेघवाल से उसकी जान-पहचान हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई।

जब दोनों ने अपने-अपने परिजनों को शादी की इच्छा जताई, तो परिवारों ने इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर दोनों ने जोधपुर जाकर विवाह कर लिया और चेन्नई में रहने लगे।लड़की के परिजनों ने युवती के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस को दी थी। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू की, लेकिन युगल चेन्नई चले जाने के कारण संपर्क में नहीं आ सका। करीब एक वर्ष बाद शनिवार की शाम दोनों रतनगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस को सूचित किया कि उन्होंने स्वेच्छा से विवाह किया है और अब सुरक्षित हैं। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट