ससुराल पक्ष का कहना युवती ने की आत्महत्या, आज पीहर पक्ष के लोग पहुंचे मौके पर
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र से शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां 21 वर्षीय नवविवाहिता निकिता कुमारी ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान निकिता कुमारी पुत्री बाबूलाल मेघवाल, पत्नी अशोक कुमार चौधरी, निवासी पेमका की ढाणी, रघुनाथपुरा के रूप में हुई है। पीहर अजाड़ी खुर्द बताया जा रहा है।
ससुराल पक्ष के अनुसार, निकिता ने शनिवार को जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं, युवती के पीहर पक्ष ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लव मैरिज के 16 महीने बाद हुई घटना
ससुराल वालों ने जानकारी देते हुए बताया, निकिता ने मई 2024 में लव मैरिज की थी। शादी के बाद वह अपने पति अशोक चौधरी के साथ ससुराल में रह रही थी। शनिवार को अस्पताल प्रशासन की सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह ने बताया कि मामला गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना दे दी गई है। रविवार को डिप्टी नवलगढ़ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।
परिजनों ने लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज की तैयारी
रविवार को मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने की प्रक्रिया जारी है। वहीं, गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर ।