Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – प्रेमी युगल को थाने लाने की बजाय युवती के परिजनों को सौंपने पर भड़के ग्रामीण

दो पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और मारपीट की जानकारी भी सामने आई

झुंझुनूं झुंझुनूं जिले के बबाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनूठा मामला सामने आया। प्रेमी युगल को परिजनों के हवाले करने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को ही बंधक बना लिया।

ढाई घंटे तक पुलिसकर्मी रहे बंधक
किशोरपुरा की ठाकरा वाली ढाणी में ग्रामीणों ने बबाई थाने के हैडकांस्टेबल पप्पूराम और कांस्टेबल भीमसिंह को बंधक बना लिया। इस दौरान मारपीट की भी जानकारी मिली है। पुलिसकर्मियों को ढाई घंटे बाद छुड़वाया गया।

शादी कर लौटे थे प्रेमी युगल
ठाकरा वाली ढाणी निवासी युवक और हरड़िया गांव की युवती ने 25 मई को दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। युवती के परिजनों ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें उदयपुरवाटी के एक होटल से पकड़ा

थाने लाने की बजाय सौंपा परिजनों को
पुलिसकर्मियों ने थाने लाने की बजाय युगल को युवती के परिजनों को सौंप दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में अभद्रता कर रहे थे। इससे माहौल और बिगड़ गया।

तीन थानों की पुलिस ने छुड़वाया
घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।