Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर भड़के मंत्री मदन दिलावर

मंत्री ने अधिकारियों व सरपंच को दी 30 सितंबर तक अल्टीमेटम

चूरू, चूरू जिले के ढाणी डीएसपुरा गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर पंचायती राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गुस्सा फूट पड़ा। गांव के निरीक्षण का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अचानक पहुंचे निरीक्षण पर

दरअसल, मंत्री दिलावर मंगलवार को गांव में एक शोकसभा में शामिल होने आए थे। इस दौरान वे अचानक ढाणी डीएसपुरा और ढाणी लालसिंहपुरा पहुंच गए और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

तीन महीने से नहीं हुई सफाई

वीडियो में मंत्री ग्रामीणों से सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि पिछले तीन महीने से सफाई नहीं हुई। यह सुनते ही मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

अधिकारियों और सरपंच को फटकार

मंत्री ने मौके पर ही सरपंच पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि “यहां बिल्कुल सफाई नहीं हो रही, ठेकेदारों को बिना काम के पैसे दिए जा रहे हैं।”

30 सितंबर तक सुधार का अल्टीमेटम

वीडियो में मंत्री दिलावर अधिकारियों को सख्त लहजे में आदेश देते दिखे। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक सफाई व्यवस्था में सुधार होना चाहिए, अन्यथा सरपंच, ठेकेदार और ग्राम अधिकारी तीनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।