Trending Viral Video: इंटरनेट पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जो कि देखने में बहुत फनी होते हैं. दरअसल, altu.faltu नाम के एक इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक वीडियो को गेहूं सुखाता हुआ नजर आ रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि व्यक्ति गेहूं को धूप में नहीं सुखा रहा है, बल्कि सुखाने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहा है.
कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसमें किसी काम को देसी जुगाड़ के माध्यम आसानी से करते हुए दिखाया जाता है. इस तरह के वीडियो देखकर यूजर्स भौचक्का हो जाते हैं. इसी बीच ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.Viral Video
वीडियो में देखा जा रहा है कि व्यक्ति सेधुले हुए गेहूं को एक कपड़े में बांधकर सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के ड्रायर में रख देता है. फिर स्विच ऑन कर देता है. जिस तरह कपड़े ड्रायर में सूखता है, उसी तरह भीगा हुआ गेहूं भी सूख गया.Viral Video
व्यक्ति की इस कारिस्तानी को देखकर यूजर्स का दिमाग चकरा गया. वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर यूजर्स कई तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा वाह क्या दिमाग लगाया है, तो वहीं दूसरे यूजर्स ने कमेंट किया कि अब चाहे कोई भी कुछ कहे मैं तो ये जरूर करूंगा.Viral Video
