Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: सीकर के चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी जन्मदिन मनाने आया, झुंझुनू पुलिस ने धरा

मंडावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सज्जन पूनियां सहित तीन गिरफ्तार

झुंझुनू पुलिस थाना मंडावा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना सदर फतेहपुर (सीकर) में दर्ज गोपालसिंह हत्याकांड के वांछित मुख्य आरोपी सज्जन पूनियां को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में आरोपी के साथ दो अन्य युवकों को भी शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन तथा वृत्ताधिकारी हरिसिंह धायल (झुंझुनू ग्रामीण) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी रामनारायण, पुलिस थाना मंडावा, ने अपनी टीम के साथ 20 दिसंबर 2025 को यह कार्रवाई अंजाम दी।

मुखबिर की सूचना से पहुंची पुलिस

पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि
ग्राम दीनवा लाडखानी में 1 जनवरी 2025 की रात हुए गोपालसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सज्जन पूनियां, जो करीब एक साल से फरार चल रहा था, अपने जन्मदिन पर गांव आया हुआ है।

भागने की कोशिश, घेराबंदी कर पकड़ा

सूचना पर पुलिस टीम ग्राम मीठवास पहुंची, जहां एक लाल रंग की स्विफ्ट कार (RJ 18 TA 4333) को रोकने का प्रयास किया गया।
कार चालक ने वाहन को तेज गति से भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन रुकवाया
ड्राइवर सीट से उतरकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान सज्जन पूनियां के रूप में हुई।

तीन आरोपी शांतिभंग में गिरफ्तार

कार में सवार अन्य दो युवकों—

  • विकास कुमार,
  • अंकित कुमार,
    को भी हिरासत में लिया गया।
    वाहन के कोई वैध कागजात नहीं मिलने पर कार को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण—

  1. सज्जन पूनियां (25), निवासी मीठवास, थाना मंडावा — मुख्य आरोपी
  2. विकास कुमार (23), निवासी शिवदयालपुरा, थाना बिसाऊ
  3. अंकित कुमार (24), निवासी शिवदयालपुरा, थाना बिसाऊ

तीनों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई संबंधित थाना द्वारा की जा रही है।