मंड्रेला थाने में हुई मारपीट प्रकरण में युवक से अस्पताल में मिले राजेंद्र गुढ़ा
मंड्रेला थाने में मारपीट का मामला गरमाया
झुंझुनूं, झुंझुनू जिले के मंड्रेला थाने में चूरू निवासी मोहम्मद तारीफ के साथ पुलिस द्वारा मारपीट के आरोप सामने आए हैं। रात को घायल तारीफ को इलाज के लिए बीडीके अस्पताल, झुंझुनूं में भर्ती कराया गया।
गुढ़ा का तीखा हमला
आज अस्पताल में पीड़ित से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
“बिना एफआईआर, बिना मुकदमे के पुलिस ने गुंडागर्दी की है। ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए। यह वर्दी के रूप में गुंडे हैं।”
गुढ़ा ने आरोप लगाया कि शासन व्यवस्था खत्म हो चुकी है और अब अधिकारियों व पुलिस कर्मियों का गुंडाराज चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
लगातार बढ़ रही पुलिस विवाद की घटनाएं
राजेंद्र गुढ़ा के मुताबिक, पुलिस के ऐसे मामले रोज सामने आ रहे हैं और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे।
पुलिस पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर दुकानदार से मारपीट मामले में एसपी ने एक एएसआई को लाइन हाजिर किया था। अब मंड्रेला थाने के इस मामले में एक कांस्टेबल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।