मंड्रेला थाने में फिर पुलिस बर्बरता का आरोप, हाल ही में झुंझुनू के दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाने में एक बार फिर पुलिस बर्बरता का मामला सामने आया है। पूछताछ के दौरान एक युवक से कथित रूप से लात-घूंसे से मारपीट की गई, जिससे शीशा टूटने से उसके हाथ की नस कट गई। गंभीर हालत में उसे बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना कैसे हुई
चूरू के रावतसर निवासी मोहम्मद तारीफ का कहना है कि कांस्टेबल मुकेश कुमार ने उसे फोन कर थाने बुलाया। पहुंचते ही उस पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट के दौरान तारीफ शीशे के दरवाजे से टकराया, जिससे दरवाजा टूट गया और कांच के टुकड़े उसके हाथ में धंस गए। नस कटने से कमरे में खून फैल गया।
पैसों के विवाद से जुड़ा मामला
यह मामला मजदूरी के ₹12,000 के लेन-देन से जुड़ा है। तारीफ का कहना है कि वह पहले ही ₹10,000 दे चुका था और बाकी रकम देने से कभी मना नहीं किया।
एसपी की त्वरित कार्रवाई
घटना उजागर होते ही एसपी बृजेश उपाध्याय ने आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया और जांच चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल को सौंपी।
एसपी ने कहा—दोषी पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।
थानाधिकारी का अलग दावा
थानाधिकारी सुरेश रोनल ने दावा किया कि तारीफ ने गुस्से में खुद गेट पर हाथ मारा, जिससे शीशा टूटा और उसे चोट लगी।
विवादित इतिहास
यह पहली बार नहीं है जब मंड्रेला थाने पर आरोप लगे हों। मई 2024 में भी हिरासत में मौत का मामला सामने आया था।
वही मंड्रेला थाने की इस घटना से दो दिन पहले भी झुंझुनूं में एएसआई की बर्बरता का मामला सामने आया था। रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान में घुसकर एक एएसआई ने दुकानदार से डंडों से जमकर मारपीट की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने उस एएसआई को भी लाइन हाजिर कर दिया था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू