झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर छात्रों का गुस्सा, हरियाणा सरकार पर निशाना
झुंझुनूं में छात्रों का आक्रोश
झुंझुनूं। हरियाणा के लोहारू क्षेत्र में हुए मनीषा कथित हत्याकांड को लेकर आज झुंझुनूं में गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की।
हरियाणा मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
आक्रोशित छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरियाणा मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि यह सिर्फ मनीषा की हत्या नहीं है बल्कि पूरे सिस्टम की हत्या है।
छात्र नेताओं के आरोप
छात्र नेताओं ने कहा कि दो बार पोस्टमार्टम होने के बावजूद मामले को आत्महत्या करार देना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनीषा के माता-पिता पर भी दबाव बनाया जा रहा है।
देशभर में आक्रोश
छात्रों का कहना था कि इस मामले ने पूरे हरियाणा और देशभर में गुस्सा पैदा किया है। उन्होंने कहा कि कई मामले ऐसे भी हैं जो सामने नहीं आ पाते और दबा दिए जाते हैं।
सरकार पर सवाल
प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि जब बेटियों की सुरक्षा ही नहीं हो पा रही तो यह नारा केवल दिखावा बनकर रह गया है।