Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: 18 कारों और वर्कशॉप को किया था आग के हवाले,3 करोड़ का नुकसान!

चुरू बाईपास मन्नत मोटर्स में आगजनी, दो आरोपी गिरफ्तार और दो बालक निरूद्ध

मन्नत मोटर्स में आगजनी की घटना
झुंझुनूं। पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम ने चुरू बाईपास स्थित मन्नत मोटर्स में आगजनी की घटना में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरूद्ध किया।

घटना का विवरण
30 नवंबर 2025 को प्रार्थी नासिर पुत्र मोहम्मद असलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके वर्कशॉप मन्नत मोटर्स में 29 नवंबर को आग लगा दी गई। आरोपियों ने पेट्रोल बम बनाकर विस्फोट किया, जिससे वर्कशॉप और वहां खड़ी 18 गाड़ियां जल गईं। अनुमानित नुकसान करीब 3 करोड़ रुपये का बताया गया।

पुलिस कार्रवाई
गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर झुंझुनूं और आस-पास के क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश शुरू की। 500 से अधिक CCTV फुटेज की जांच के बाद मुखबिर की सूचना पर मण्डावा मोड़ के पास आरोपीगण पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपी

  1. साबीर पुत्र सलीम लीलगर, 19 साल, निवासी पीपली चौक झुंझुनूं
  2. महेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश, 18 साल, जाति कुम्हार, निवासी रामगढ़, सीकर

दोनों आरोपियों से मामले के संबंध में और अन्य सहयोगियों की जानकारी ली जा रही है।

पुलिस का संदेश
पुलिस निरीक्षक श्रवण कुमार नील ने कहा, घटनाओं में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।