Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनू की विवाहिता ने टीटीई को ब्लैकमेल कर ठगे लाखो

एशो आराम की जिन्दगी जीना पसन्द करने वाली महिला है शराब और नॉनवेज की शौकीन

झुंझुनूं, झुंझुनूं की रहने वाली विवाहिता रानी सोनी ने कोटा रेलवे के टीटीई हरि गोपाल मीणा को ब्लैकमेल कर एक साल में 3 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला रानी सोनी (35) मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहने वाली है, लेकिन शादी के बाद झुंझुनूं के पिलानी थाना क्षेत्र, वार्ड नं. 17 निहाली चौक में रह रही थी।

टीटीई हरि गोपाल की ड्यूटी 13 मार्च 2024 को दयोदय एक्सप्रेस (12182) में थी। जांच के दौरान एसी कोच में बैठी रानी के पास स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट मिला। टीटीई ने उसे सीट बदलने को कहा, लेकिन महिला ने मना कर दिया। इस दौरान महिला का मोबाइल गिर गया, जिसे लेकर उसने टीटीई पर आरोप लगाते हुए फोन नंबर ले लिया। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल।

महिला ने टीटीई को छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर 5,000 रुपये ऐंठ लिए। फिर राजीनामा, झूठे केस और बच्चों की बीमारी के बहाने बनाकर लगातार पैसे मांगती रही। कुल मिलाकर महिला ने टीटीई से 3 लाख रुपये ठग लिए। टीटीई हरि गोपाल की शिकायत पर कोटा रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा के अनुसार, महिला को पिलानी से गिरफ्तार कर लिया गया है। एमपी निवासी महिला की शादी झुंझुनू के पिलानी में हो रखी है। इस कारण महिला का सागर से झुन्झुनू ट्रेन में आना जाना लगा रहता था। एशो आराम की जिन्दगी जीना पसन्द करने वाली महिला शराब और नॉनवेज की शौकीन बताई जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू