Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: विवाहिता की गला रेतकर हत्या, देवर हिरासत में

देवर पर हत्या का शक, पुलिस ने लिया हिरासत में

वारदात से दहला सरदारशहर

चूरू जिले के सरदारशहर वार्ड 45 में रविवार तड़के बड़ा अपराध सामने आया। 25 वर्षीय विवाहिता पूनम पारीक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

सुबह करीब 4 बजे जब ससुर उठा तो बहू पूनम को कमरे में खून से लथपथ पाया गया।

देवर हिरासत में

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने मृतका के देवर हितेश पारीक (24) को हिरासत में लिया है। हितेश मोहल्ले में किराने की दुकान चलाता है।
घटना के समय महिला का पति कपिल पारीक हैदराबाद में था, जहां वह बिल्डिंग मटेरियल का काम करता है।

हत्या के कारणों पर सस्पेंस

फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस को घरेलू कलह की आशंका लग रही है। शव को उप जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।

परिवार की मांग

मृतका के मामा इंदरचंद पांडिया ने कहा कि पुलिस को सही जांच करनी होगी, वरना आंदोलन किया जाएगा।

पीड़ित परिवार की पृष्ठभूमि

पूनम मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) के डेलवा गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी वर्ष 2020 में सरदारशहर निवासी कपिल पारीक से हुई थी। दंपति की 4 वर्षीय बेटी भावना है।