झुंझुनूं-समसपुर मार्ग पर इस्लामपुर की स्वामियों की ढाणी में बस ने लिया दो को चपेट में
झुंझुनू, झुंझुनू जिले से सड़क हादसे से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यह हादसा झुंझुनू जिले के इस्लामपुर की स्वामियों की ढाणी में सुबह हुआ।
जिसमें परिजनों ने वाहन चालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भतीजा सुबह 8:30 बजे झुंझुनू की तरफ से आई बस में आया था और उसकी मौसी उसको उतारने के लिए आई। वह आगे से गुजर चुके थे पीछे से बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में साढ़े चार वर्षीय हैप्पी के कमर के ऊपर से बस के आगे का पहिया गुजर गया वहीं उसकी मौसी माया उम्र 28 वर्ष के पैर के ऊपर से बस के आगे का पहिया गुजर गया।
चाचा सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस चालक इनको घसीटते हुए आगे तक लेकर आया और इसमें बस चालक की गंभीर लापरवाही है। वही बच्चे के चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा घटित होने के तुरंत बाद में बच्चे को अस्पताल लेकर चला गया और मैंने वाहन चालक को कहा कि तुम्हें यहां से कहीं नहीं जाना है कोई तुझे कुछ नहीं करेगा लेकिन वह हादसे के बाद बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने बगड़ पुलिस को हादसे की जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर आकर मौका मुआयना किया। बगड़ थाने के हेड कांस्टेबल शीशराम ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर आए हैं, मौके पर बस खड़ी है जो बच्चा घायल है उसको अस्पताल में लेकर गए और वहां से झुंझुनू रेफर करना परिजन बता रहे हैं। बस को बगड़ थाने में लेकर जा रहे हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू