डांसिंग कार कांड से जुड़ा मामला निकला नाबालिग से दुष्कर्म का, पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे
झुंझुनू, हाल ही में जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे से शर्मशार करने वाला डांसिंग कार का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद क्षेत्र के लोगो में आक्रोश भी सामने आया था। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ ने
नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने एवं दुष्कर्म में सहयोग करने के आरोपीगण को गिरफ्तार किया है। साथ घटना में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया गया है।
घटना का पूरा विवरण
पीड़िता की मां ने मुकुंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी कॉलेज से परीक्षा फॉर्म जमा कर लौट रही थी, तभी गांव बलारा के रेहान, शम्मी और रिजवान उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर कार में ले गए।
आरोपियों ने सुनसान जगह पर कार में दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाया।
बाद में लड़की को सड़क पर पटक कर आरोपी फरार हो गए।
जाते-जाते उन्होंने जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह (RPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह (RPS) के मार्गदर्शन में मुकुंदगढ़ थाना प्रभारी की निगरानी में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, जमीनी आसूचना और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।