Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: कोई जाये जरा ढूंढ कर लाए : झुंझुनू में लाखों की सड़क गायब! ग्रामीण परेशान

सीथल ग्राम पंचायत की लाखों की सड़क गायब, ग्रामीणों को भ्र्ष्टाचार का शक

सड़क बनी नहीं, कागजों में बनी दिख रही है!

झुंझुनू, झुंझुनू जिले से एक अजीबोगरीब मामला निकलकर सामने आया है, जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सड़क को ग्रामीण पिछले दो-तीन दिनों से ढूंढने के लिए लगे हुए हैं लेकिन सड़क है कि ग्रामीणों को मिल ही नहीं रही है। यहाँ तक की सड़क की खोज में ग्रामीण फावड़े से रास्ता तक खोदते हुए नजर आ रहे है लेकिन सड़क मिलने का नाम ही नहीं ले रही।

जी हां, हम बात करें झुंझुनू जिले के सीथल ग्राम पंचायत की। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने लाखों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कागजो में तो करवा दिया लेकिन धरातल पर वह सड़क बनी ही नहीं है। उनका कहना था कि लगभग 15 लाख रु के वर्क आर्डर की सड़क को जहा तक बनना था वहां तक बनी ही नहीं इसलिए कागजो में बनी सड़क को हम धरातल पर खोज रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सरपंच से जानकारी मांगने के लिए जाते हैं तो बड़े ही अभद्र तरीके से वह व्यवहार करती हैं। जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे है इसमें से एक वीडियो में ग्राम पंचायत सरपंच यह कहती हुई नजर आ रही है कि हां बिल्कुल धमकी दे रही हूं।

पिछले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर भी यह मामला काफी छाया हुआ है जिसके चलते कुछ डिजिटल मीडिया के मीडिया कर्मी, जिसमें कुछ महिला मीडिया कर्मी भी शामिल थी मौके पर पहुंची तो ग्राम पंचायत सरपंच ने ऑन रिकॉर्ड कैमरे के सामने महिला मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्सा। वीडियो में ग्राम पंचायत सरपंच महिला मीडिया कर्मी से यह कहती हुई नजर आ रही है कि ज्यादा स्याणी मत बण। मीडिया कर्मियों का यह कहना था कि ग्राम पंचायत सरपंच ने खुद ही उनका फोन करके यहां पर बुलाया था और जब वह सवाल जबाब करने लगे तो ग्राम पंचायत सरपंच उल्टा उनसे ही उलझ पड़ी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू