Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News churu : मां – बेटी ने 80 वर्षीय बुजुर्ग की ले ली जान

भावनदेसर गांव की घटना, डीवाईएसपी पहुंचे मौके पर

रतनगढ़, (सुभाष प्रजापत ) उपखंड के भावनदेसर गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। गांव की मां-बेटी ने मिलकर 80 वर्षीय वृद्ध भींवाराम जाट की बेरहमी से लाठियों से वार कर हत्या कर दी।

घटना के तुरंत बाद डीवाईएसपी अनिल कुमार और राजलदेसर एसएचओ कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को राजलदेसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

मृतक के बेटे सहीराम जाट ने बताया कि उनके पिता भींवाराम जाट खेत से लौटते समय गोरखाराम की ढाणी में पानी पीने के लिए रुके थे। इसी दौरान गोरखाराम की पत्नी जेठी देवी और पुत्री लक्ष्मी ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी
डीवाईएसपी अनिल कुमार ने कहा:

“घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”