वारदात स्थल पर आरोपी का जुलूस,लोगों से माफी मांगते नजर आया मुख्य आरोपी
झुंझुनूं। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चूरू बाईपास स्थित मन्नत मोटर गैराज आगजनी प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल उर्फ हांडिया को गिरफ्तार किया। आरोपी को मोडा पहाड़ से पकड़ा गया, जहां वह पुलिस से बचने के लिए महिला के कपड़ों में छुपा हुआ था।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और जुलूस
गिरफ्तारी के बाद झुंझुनूं पुलिस ने आरोपी की हेकड़ी निकालते हुए उसका जुलूस वारदात स्थल पर निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी लोगों के सामने माफी मांगते हुए दिखाई दिया। पुलिस उसे उसी गैराज तक लेकर गई, जहां 29 नवंबर की रात करीब एक दर्जन बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंककर आगजनी की थी।
आर्थिक नुकसान और पहले की कार्रवाई
इस घटना में वर्कशॉप, टीन शेड, मशीनें और 18 गाड़ियां जलकर राख हो गईं, जिससे लगभग 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया था।
साक्ष्यों की तफ्तीश और फरार आरोपियों की तलाश
पुलिस ने झुंझुनूं, चिड़ावा और पिलानी सहित कई स्थानों पर दबिश देकर 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।