Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में रास्ते के विवाद ने लिया हिंसक रूप, पत्थरबाजी में घायल

कोर्ट में मामला लंबित, पाबंदी के बावजूद भिड़े दो पक्ष

झुंझुनूं। जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे में सोमवार दोपहर को रास्ते के विवाद ने अचानक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई जबरदस्त पत्थरबाजी में मां-बेटी सहित कई लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पत्थरों की बारिश और अफरा-तफरी साफ नजर आ रही है।

पत्थरबाजी का वीडियो आया सामने

घटना का सामने आया वीडियो बेहद चौंकाने वाला है। वीडियो में दोनों पक्ष आमने-सामने होकर एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

क्या है पूरा विवाद?

यह विवाद संतोष कुमार कुमावत और सहीराम के बीच जमीन के रास्ते को लेकर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार

  • संतोष कुमार के खेत के बीच से पिछले 20–25 वर्षों से आपसी सहमति से रास्ता निकल रहा था
  • इसी रास्ते से सहीराम अपने खेत में बने मकान तक जाता था
  • हाल ही में संतोष ने यह रास्ता बंद कर दिया, जिसके बाद मामला न्यायालय तक पहुंच गया

फिलहाल यह विवाद कोर्ट में विचाराधीन है।

पाबंदी के बावजूद भड़का विवाद

पुलिस ने पहले ही दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पाबंद किया था और शांति बनाए रखने की हिदायत दी थी।
इसके बावजूद, सोमवार को सहीराम पक्ष के लोग रास्ते पर बनाई जा रही दीवार को तोड़ने पहुंचे, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया।
देखते ही देखते मामूली कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई।

मां-बेटी घायल, अस्पताल में भर्ती

दोनों पक्षों की ओर से हुई पत्थरबाजी में

  • गुंजन
  • उसकी मां कमला देवी
    के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया

पुलिस का बयान

मुकुंदगढ़ थानाधिकारी ताराचंद ने बताया

“दोनों पक्ष पहले थाने आए थे, जहां उन्हें समझाइश कर पाबंद किया गया था। मामला कोर्ट में लंबित है, इसलिए शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे।”

पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।