पुलिस ने मात्र 15 घंटे में आरोपी आशीष उर्फ मोटिया को दबोच लिया
झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले के तोखा का बास भगीना गांव में शुक्रवार रात हुए एक हत्या कांड में पुलिस ने महज 15 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है।
आरोपी आशीष उर्फ मोटिया को पुलिस ने शनिवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। पिलानी थाना क्षेत्र निवासी दलीप स्वामी की उनके ही घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक के भाई सुनील स्वामी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि आरोपी आशीष शर्मा उर्फ मोटिया (22) अक्सर उनके घर आता था।
16 मई की रात करीब 2 बजे वह घर में घुसा और सो रहे दलीप पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मृतक की भाभी सपना मौके पर पहुंची और आरोपी को भागते हुए देखा। मामला दर्ज होते ही थानाधिकारी पिलानी व सीओ चिड़ावा विकास धिंधवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
संभावित ठिकानों पर दबिश देने के बाद आरोपी आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब हत्या के कारणों, हथियार की बरामदगी और अन्य साक्ष्यों को लेकर विस्तृत अनुसंधान कर रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू