झुंझुनूं पुलिस ने हत्या व रंगदारी मामलों में दबोचे आरोपी
सूरजगढ़: विक्रम फौजी हत्याकांड में चौथी आरोपिया गिरफ्तार
भारतीय सेना में कार्यरत विक्रम सिंह की हत्या के मामले में चौथी आरोपिया निकिता गजराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले अविनाश उर्फ घघला, मनीष उर्फ सोनू और ज्योति देवी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दिनांक 10 जून को विक्रम सिंह का स्कार्पियो में अपहरण कर अमरपुरा ले जाकर बेरहमी से हमला किया गया था। इलाज के दौरान बीडीके अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
थानाधिकारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने साक्ष्यों के आधार पर निकिता को गिरफ़्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गुढागौड़जी: कैम्पर सवारों ने कुल्हाड़ी से हमला, गफार उर्फ शेरा गिरफ्तार
गुढा थाना क्षेत्र में स्विफ्ट कार में सवार युवकों पर कुल्हाड़ी व पिस्टल से जानलेवा हमला हुआ था।
हमले में घायल हुए आशीष और अक्षत को जयपुर रेफर किया गया।
घटना में शामिल गफार उर्फ शेरा को जिला स्पेशल टीम व गुढा पुलिस की संयुक्त टीम ने सुलताना से गिरफ्तार किया।
हमलावरों ने सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट भी डाले थे। थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में जांच जारी है और अन्य आरोपी भी जल्द पकड़ में आ सकते हैं।
सिंघाना: शराब ठेके से रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार
ग्राम सातड़िया में एक शराब ठेकेदार से रंगदारी व गाड़ी तोड़फोड़ के मामले में विकास उर्फ धोलिया और रविंद्र उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने ठेकेदार से मंथली व मुफ्त शराब की मांग की थी। मना करने पर रात में ठेके के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिरी व तकनीकी विश्लेषण से आरोपियों को दबोचा। अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देशन में इन कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया