सदर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं। सदर थाना पुलिस ने मारीगसर गांव में तीन घरों में हुई लाखों रुपये की नकबजनी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी टोंक जिले के निवासी हैं और इन पर पहले से भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देशन में, वृताधिकारी विरेन्द्र कुमार शर्मा व थानाधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। घटना 22 मार्च 2025 की रात की है जब अज्ञात चोरों ने गांव के तीन घरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों और नकदी की बड़ी चोरी की थी।
चोरी गए प्रमुख सामानों में शामिल हैं:
- सोने की हमेल, टेवटा, चूड़ा, चैन, झुमके, अंगूठी, नथ
- चांदी की पाजेब, छल्ले, प्लेट, सिक्के
- कुल नकदी: ₹40,000 से अधिक
तीनों पीड़ित—संदीप कुमार, मनोज पारीक और सुरेश कुमार—ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के आधार पर IPC व धारा 457, 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- कालुराम उर्फ कालु उर्फ लक्ष्मण (निवासी पथराज खुर्द, टोंक)
- ओमप्रकाश उर्फ ओम्या उर्फ मायाराम (निवासी जेलमिया, डिग्गी, टोंक)
दोनों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल पीसी रिमांड पर पूछताछ जारी है। पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा सर्विलांस व संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर इनकी पहचान हुई।
जांच अधिकारी मामले में गहन अनुसंधान कर रहे हैं और जल्द ही बरामदगी की भी संभावना जताई गई है।