Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: डॉ. राजकुमार शर्मा के कथित ‘गद्दारों के साथ मंच न साझा करने’ बयान के बाद हंगामा

नवलगढ़ कांग्रेस बैठक में हंगामा, जिलाध्यक्ष ने बीच में छोड़ी बैठक

पुरानी नाराजगी ने दिया आज बैठक में नए विवाद को जन्म

झुंझुनूं, झुंझुनू जिले में कांग्रेस की बैठकों में हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खेतड़ी के बाद नवलगढ़ में भी कांग्रेस की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई । कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान के तहत मुकुंदगढ़ ब्लॉक की बैठक नवलगढ़ में आयोजित की गई, जहां कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त हंगामा मच गया।

डॉ. शर्मा का बयान! और शुरू हुआ हंगामा

बैठक में उपस्थित लोगो की माने तो पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा के संबोधन के दौरान विवाद भड़क उठा। डॉ. शर्मा ने कहा, “गद्दारों के साथ मैं मंच नहीं साझा करूंगा।” इस बयान पर मौजूद कांग्रेसियों ने जोरदार तालियां बजाईं और “कांग्रेस जिंदाबाद, डॉ. राजकुमार शर्मा जिंदाबाद” के नारे लगाए।

जिलाध्यक्ष का विरोध, बैठक बीच में छोड़ी

हंगामे से नाराज होकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूंडा और महिला कांग्रेस की पदाधिकारी बैठक बीच में छोड़कर चले गए, जिसके बाद माहौल शांत हो गया।

विधानसभा चुनावों की खींचतान से जुड़ा है मामला

सूत्रों के अनुसार, यह विवाद गत विधानसभा चुनावों में नवलगढ़ में हुई अंदरूनी खींचतान से जुड़ा है। डॉ. राजकुमार शर्मा ने वर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश सूंडा को नवलगढ़ पंचायत समिति का प्रधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, चुनाव में जाट मतदाताओं की नाराजगी के कारण डॉ. शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। प्रधान सूंडा ने प्रचार में सहयोग किया था, लेकिन जाट समुदाय को डॉ. शर्मा से जोड़ने में असफल रहे। डॉ. शर्मा तीन बार विधायक रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में जाट समुदाय का बड़ा समर्थन था। इसी पुरानी नाराजगी ने आज बैठक में नए विवाद जन्म दे दिया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू