Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू: कॉलेज स्टूडेंट बनकर करती थी चोरी, CCTV से पकड़ी महिला चोर

नवलगढ़ में शातिर महिला गिरफ्तार, 10 लाख के सोने के जेवर बरामद

(झुंझुनूं)। नवलगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने के जेवरात की चोरी करने वाली एक शातिर महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया है। महिला कॉलेज स्टूडेंट बनकर घूमती थी और चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी। पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं।

घटना कैसे हुई?

परिवादी धर्मेन्द्र अपनी पत्नी के साथ चूरू से जयपुर जा रहे थे। 2 जुलाई 2025 को वे बस से नवलगढ़ पहुंचे और वहां से टेम्पू में रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी ने पतासी खरीदने के लिए पर्स खोला तो पता चला कि सोने के गहने चोरी हो चुके हैं। चोरी हुए सामान में कान के फूल, गले का सेट, सोने-चांदी की रिंग्स आदि शामिल थे।

पुलिस की कार्यवाही

झुंझुनूं के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर वृताधिकारी राजवीर सिंह और थानाधिकारी नवलगढ़ के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने 20 जुलाई को आरोपी महिला सुमन देवी (उम्र 31 वर्ष), निवासी लोहारु, भिवानी (हरियाणा) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए।

पुलिस का बयान

आरोपिया खुद को कॉलेज स्टूडेंट बताकर लोगों के बीच घुल-मिल जाती थी और मौका मिलते ही कीमती सामान पार कर देती थी। यह एक सुनियोजित और पेशेवर चोरी थी।

आगे की कार्यवाही जारी

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि वह और कितनी वारदातों में शामिल रही है।