बीमा क्लेम के लिए पत्नी की हत्या कर रोड एक्सीडेंट का रचा जाल, नवलगढ़ पुलिस ने 5 आरोपी पकड़े
झुंझुनू, पति -पत्नी के बीच का रिश्ता सात जन्मों का माना जाता है लेकिन जिस तरह के मामले आजकल सामने आ रहे हैं। इनमें पैसे को लेकर लालच ने कई घर उजाड़ दिए। पैसे के चक्कर में कितने लोग अग्नि के फेरे और वफ़ा की कसमों को तोड़कर बेवफा हो गए। वहीं कइयों ने तो एक दूसरे को मौत के घाट भी उतार दिया। ऐसा ही एक मामला झुंझुनू जिले में सामने आया है जिसमें लालची पति ने घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया।
इस कलयुगी पति ने बीमा क्लेम के लालच में अपनी पत्नी की हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर्स का सहारा लिया और रोड एक्सीडेंट का नाटक रचाया।
थाना नवलगढ़ पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित था। 13 मई 2025 की रात को सहिराम सैनी निवासी बिनादास की ढाणी ने पुलिस को सूचना दी कि वह और उसकी पत्नी कृष्णा मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, जब बड़वासी गांव के पास एक वाहन ने टक्कर मारी। कृष्णा की मौके पर मौत हो गई और सहिराम घायल हुआ। लेकिन जब थाना नवलगढ़ की पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो घटनास्थल और बाइक की हालत से दुर्घटना संदिग्ध लगी। पुलिस ने सूझबूझ से तकनीकी जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तो मृतका के नाम से एचडीएफसी बैंक से ₹10 लाख का गोल्ड लोन और एक्सीडेंटल बीमा सामने आया। सहिराम ने खुद की कोहनी रगड़कर चोट पहुंचाई ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके।
पति को मेडिकल साइंस का ज्ञान था। उसने सुपारी किलर्स को कनपटी (occipital bone) पर वार करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने बताया कि सहिराम ने शादी के महज एक महीने बाद से ही पत्नी को मारने का प्लान बना लिया था। एक बार उसे छत से गिराकर मारने की कोशिश की। पीहर पक्ष को डराने के लिए भूत-प्रेत की कहानियां गढ़ीं। 22 मई 2025 को मध्यरात्रि पुलिस ने पांचों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की, जहां हत्या की साजिश और क्रियान्वयन की बात कबूल कर ली गई। गिरफ्तार आरोपियों में
सहिराम सैनी, 47 वर्ष – मुख्य आरोपी, पति
सचिन कुमावत, 25 वर्ष – भगेरा निवासी
मुकेश कुमार, 47 वर्ष – पिपली चौक, नवलगढ़
प्रदीप सिंह, 22 वर्ष – भगेरा निवासी
रामसिंह बंजारा, 47 वर्ष – कुलवा, मध्यप्रदेश निवासी शामिल है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू