Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू: पत्नी संगीता का संगीन जुर्म: लिव-इन पार्टनर ने पत्नी संग मिलकर रचा खेल

पत्नी के लिव-इन पार्टनर और साथियों ने पति की पीट-पीटकर की हत्या, पत्नी संगीता सहित पांच गिरफ्तार

झुंझुनूं, जिले के नवलगढ़ कस्बे में लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ा एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।
पत्नी के लिव-इन पार्टनर और उसके साथियों ने पति कैलाश मेघवाल की बेरहमी से पिटाई की, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना का खुलासा

यह मामला 20 अक्टूबर का है, जबकि इसका खुलासा सोमवार को हुआ।
कैलाश मेघवाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
पुलिस ने सोमवार को हत्या के इस राज से पर्दा उठाते हुए पत्नी संगीता सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी राधेश्याम सांखला ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी संगीता पिछले चार साल से अपने पति को छोड़कर संदीप भास्कर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
इसी रंजिश के चलते संगीता ने अपने प्रेमी को हत्या के लिए उकसाया।

कैसे हुई हत्या

20 अक्टूबर की रात आरोपियों ने कैलाश को अगवा कर बिड़ोदी जोहड़ के पास ले जाकर लोहे की सरियों से बुरी तरह पीटा
हमले में कैलाश के दोनों पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
आरोपी उसे मरा समझकर वहां से भाग गए, लेकिन अगली सुबह राहगीरों ने उसे अधमरी हालत में पाया और अस्पताल पहुंचाया।
जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

शुरुआत में पुलिस ने मामला अपहरण और जानलेवा हमले के रूप में दर्ज किया था।
लेकिन जांच में हत्या की पुष्टि होने पर हत्या की धाराएं जोड़ी गईं।

पुलिस ने संगीता के साथ संदीप भास्कर, प्रदीप सिंह, अमित मेघवाल और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और गिरफ्तारी की।

थानाधिकारी ने बताया कि संगीता घटना वाले दिन अपने दो बच्चों से मिलने के बहाने घर आई थी
इस दौरान पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद उसने प्रेमी संदीप को फोन कर बुलाया।
हमले के बाद कैलाश को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

कैलाश की शादी 2011 में संगीता से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं।
संगीता अक्सर बच्चों से मिलने घर आती थी, इसी दौरान हत्या की साजिश रची गई।