Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनू: सोशल मीडिया की दोस्ती चक्कर में नवलगढ़ आ पहुंची लड़की

नवलगढ़ पुलिस ने मेघालय की लड़की को प्लेन से वापस भेज अनहोनी से बचाया

झुंझुनूं, सोशल मीडिया पर झूठी पहचान बनाकर युवाओं को फंसाने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में नवलगढ़ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण और मानवीय कदम उठाते हुए मेघालय से आई लड़की सैंगमीची ए मार्क को एयर सेवा के माध्यम से परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया।

सोशल मीडिया फ्रेंडशिप के जाल में आई थी लड़की। 18 जून को नवलगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक अनजान लड़की चूना चौक इलाके में अकेली घूम रही है। टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ करने पर लड़की ने अपना नाम सैंगमीची ए मार्क पुत्री सोहिता ए मार्क, निवासी अपर बागान, देहल री भोई, मेघालय बताया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसकी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी और वह उससे मिलने नवलगढ़ आ गई।

नवलगढ़ थाना प्रभारी ने मेघालय पुलिस और परिजनों से संपर्क किया तो पुष्टि हुई कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। तत्पश्चात, पुलिस ने लड़की को उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की। सांगानेर (जयपुर) एयरपोर्ट से लड़की को फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। इस पूरे प्रयास में पाटोदिया परिवार व अन्य महत्वपूर्ण सहयोग रहा। पुलिस थाना नवलगढ़ ने “अतिथि देवो भव” की भावना को चरितार्थ करते हुए बालिका की सुरक्षा और सम्मान का विशेष ध्यान रखा। झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस युवाओं को सोशल मीडिया पर झूठी आईडी, फ्रॉड और दोस्ती के नाम पर धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील कर रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू