Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं पुलिस ने किया अंतरराज्यीय ATM लूट गैंग का भंडाफोड़

54 लाख रुपये की लूट रोकी, 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार

नवलगढ़ में ATM लूट की बड़ी साजिश नाकाम

झुंझुनूंनवलगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ATM लूट की अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है।
गैंग के 10-10 हजार रुपये के इनामी तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

54 लाख रुपये लूटने की थी तैयारी

दिनांक 14/15 नवंबर 2025 की रात नवलगढ़ में पोड़ार कॉलेज और रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित SBI ATM को
गैस कटर से काटकर नकदी ले जाने का प्रयास किया गया था।
पुलिस की तत्परता से करीब 54 लाख रुपये की नकदी लूटने से बचा ली गई।

एसपी के निर्देशन में बना विशेष ऑपरेशन

इस गंभीर वारदात को पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने चुनौती के रूप में लेते हुए
शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के निर्देशन और
वृताधिकारी महावीर सिंह (RPS) के सुपरविजन में
थानाधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

700 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले

पुलिस टीमों ने—

  • राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश
  • करीब 500 किलोमीटर के क्षेत्र में
  • 700 से अधिक CCTV कैमरों की जांच

कर तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर बदमाशों की पहचान की।

गिरफ्तार आरोपी कौन हैं

पुलिस ने मेवात (हरियाणा) से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया—

शाकिर (38), निवासी तावडू, जिला नूह (हरियाणा)
तसलीम (30), निवासी पलवल (हरियाणा)
रोबिन उर्फ चौड़ा (36), निवासी पलवल (हरियाणा)

तीनों आरोपी 10-10 हजार रुपये के इनामी हैं।

ATM लूट का तरीका

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि—

  • घटना से एक सप्ताह पहले रेकी की जाती थी
  • किराए की गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई जाती थी
  • CCTV पर स्प्रे, मोशन सेंसर व माइक काट दिए जाते थे
  • मात्र 5 मिनट में ATM काटकर नकदी निकाली जाती थी
  • बाद में मेवात जाकर रुपयों का बंटवारा किया जाता था

देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा की लूट कबूल

आरोपियों ने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान (सीकर-झुंझुनूं) में
1 करोड़ रुपये से अधिक की ATM लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
अब तक करीब आधा दर्जन ATM लूट की वारदातें कबूल की गई हैं।

रोबिन पर दर्ज हैं संगीन अपराध

आरोपी रोबिन के खिलाफ

  • गोवंश तस्करी
  • हत्या का प्रयास
  • राजकार्य में बाधा
  • मारपीट

जैसे 12 से अधिक गंभीर मुकदमे हरियाणा और यूपी में दर्ज हैं।

आगे भी होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर
गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।
संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।