Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनू का यह आरोपी गूगल-यूट्यूब देखकर रचता प्लान,पुलिस से बचने के लिए देखता क्राइम पेट्रोल

झुंझुनू का यह आरोपी गूगल-यूट्यूब पर अश्लील कंटेंट देखकर रचता था प्लान

क्राइम पेट्रोल से सीखता था पुलिस से बचने के लिए तरीके

झुंझुनू , झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ा खुलासा सामने आया है। छह महीने पहले शादी समारोह से लापता हुई 8 साल की बच्ची के अपहरण और अश्लील हरकतों के मामले में पुलिस ने 10 हज़ार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम सन्तु उर्फ पंकज सैनी है, जो उदयपुरवाटी क्षेत्र का निवासी है। आरोपी बच्चियों को झांसे में लेकर मोटरसाइकिल पर ले जाता था और उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। आरोपी की गिरफ्तारी नवलगढ़ पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच का नतीजा है।

आरोपी मोबाइल पर गूगल और यूट्यूब से अश्लील वीडियो देखकर वारदात की योजना बनाता था। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नेट हिस्ट्री और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी अगला शिकार एक मूक-बधिर बच्चा बनाने वाला था। समय रहते पुलिस ने एक बड़ी वारदात को टाल दिया। शुरूआती जांच में परिजनों के शक के आधार पर निर्दोष युवक का नाम सामने आया, लेकिन पुलिस ने निष्पक्षता बरतते हुए उसे क्लीन चिट दी और असली अपराधी की तलाश जारी रखी।

6 महीने बाद, नवलगढ़ क्षेत्र में एक समान घटना की पुनरावृत्ति के बाद पुलिस को सुराग मिला। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और नेट हिस्ट्री की गहराई से जांच की गई। आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपहरण और अश्लील हरकत करना कबूल किया।

आरोपी गूगल व यूट्यूब पर अश्लील सामग्री देखता था और क्राइम पेट्रोल से पुलिस से बचने के तरीके सीखता था।
अगला शिकार मूक-बधिर बच्चा बनाने की योजना में था। वही आरोपी लिव-इन रिलेशनशिप में भी था और अश्लील वीडियो बना रखे थे। प्रकरण में कॉन्स्टेबल नरेंद्र का विशेष योगदान रहा, जिनकी सूझबूझ और तकनीकी दक्षता से यह गंभीर मामला सुलझाया गया। इस केस को “केस ऑफिसर स्कीम” में लेकर आरोपी को जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू