Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में अपहरण, मारपीट और धमकी का पर्दाफाश: इनामी बदमाश गिरफ्तार

शिवांशु ढाका पर सीकर और झुंझुनूं में दर्ज हैं 7 से ज़्यादा संगीन मुकदमे

झुंझुनूं, झुंझुनूं ज़िले की नवलगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, अपहरण और मारपीट के मामले में फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी बदमाश शिवांशु ढाका और उसके साथी हरिश उर्फ हरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर, वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह और थानाधिकारी के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी शिवांशु ढाका पिछले दो महीने से फरार चल रहा था और उस पर झुंझुनूं और सीकर ज़िलों में सात से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।वह थाना दादिया, सीकर और थाना नवलगढ़ के तीन प्रकरणों में वांछित था।

घटना की शुरुआत हुई 4 जून 2025 की रात से, जब डूडीयों की ढाणी, तन देवगांव निवासी परिवादी अंकित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, रितीक बगड़िया निवासी पदमपुरा और उसके साथियों – शिवांशु ढाका, गणेश, राजा, बंटी और शूटर – ने अंकित और उसके साथी अरविंद के साथ मिलकर गाड़ी की चाबी छीन ली, दोनों को कमरे में बंद कर दिया और चमड़े की बेल्ट, लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया। रात भर बंधक रखने के बाद, सुबह करीब छह बजे एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी आई और दोनों पीड़ितों को उसमें डालकर कन्होड़िया हॉस्पिटल के पास ले जाकर पटक दिया। जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दी – अगर दस दिन में पैसे नहीं दिए, तो जान से मार देंगे।


इस गंभीर घटना पर नवलगढ़ थाने में मामला दर्ज कर तुरंत अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने पहले ही आरोपी रितीक बगड़िया को गिरफ्तार कर लिया था और अब, मुख्य आरोपी शिवांशु ढाका और उसका साथी हरिश भी पुलिस के शिकंजे में हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू