ग्राम बाय में की थी खतरनाक स्टंटबाजी और झगड़ा, पुलिस ने शांतिभंग में 4 को किया गिरफ्तार
नवलगढ़ (झुंझुनूं), पुलिस थाना नवलगढ़ ने सड़क पर मोटरसाइकिल से स्टंट करने और आपसी झगड़ा करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में की गई।
घटना ग्राम बाय की
01 जुलाई 2025 को ग्राम बाय क्षेत्र में कुछ युवक मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट कर रहे थे और आपस में मारपीट कर रहे थे। इससे आमजन में भय का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व विवरण:
- अली मोहम्मद पुत्र मुबारिक, उम्र 18 वर्ष
- इरफान पुत्र आरिफ, उम्र 20 वर्ष
- शाहिद पुत्र इनायत, उम्र 20 वर्ष
- आदिल उर्फ अकरम पुत्र आरिफ, उम्र 18 वर्ष
सभी आरोपी ग्राम बाय, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनूं निवासी हैं।
न्यायालय में पेशी
गिरफ्तारी के बाद सभी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का संदेश
थानाधिकारी सुगन सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करना, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना और लड़ाई-झगड़ा जैसी घटनाएं किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।