आरोप – जान से मारने की धमकी, महिला के गहने भी लूटे
झुंझुनूं,शहर के वारिसपुरा रोड स्थित संतोष नगर में मंगलवार शाम एक परिवार पर जानलेवा हमला और लूटपाट की वारदात सामने आई है।
पीड़ित नरेश कुमार लाटा (50) ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे उनके पड़ोसी माया देवी, धनराज माच्छलपुरिया और दो अन्य व्यक्तियों ने अचानक दुकान और घर में घुसकर हमला कर दिया।
परिवार पर हमला और लूट:
नरेश कुमार के अनुसार, आरोपियों ने उनकी पत्नी और बच्चों से मारपीट की तथा दुकान में रखे सामान की तोड़फोड़ कर दी। जब उनकी पत्नी बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपियों ने उनके शरीर पर पहने सोने के गहने तोड़कर लूट लिए।
CCTV में कैद वारदात:
पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना घर और दुकान में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में पड़ोसी आरोपियों के हमले और तोड़फोड़ की पूरी घटना स्पष्ट रूप से नजर आती है।
पुलिस में मामला दर्ज:
पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाना झुंझुनूं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नरेश कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि हमले के बाद आरोपी जाते-जाते उन्हें दोबारा जान से मारने की धमकी देकर गए।