Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: लिव इन रिलेशनशिप रहने वाली युवती के सम्बन्ध में बनी सहमति

मृतका निकिता मेघवाल का 46 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

उदयपुरवाटी /कैलाश बबेरवाल। जयपुर रोड स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखे गए निकिता मेघवाल के शव का सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे पोस्टमार्टम किया गया। यह पोस्टमार्टम परिवार और पुलिस प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद कराया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

46 घंटे पहले निकिता का शव मोर्चरी में रखा गया था। पहले दिन रविवार सुबह परिजनों और थाने के बीच सहमति न बनने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। बाद में जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद परिजनों ने सहमति दे दी और पोस्टमार्टम करवा लिया गया।

नवलगढ़ वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि परिजन झुंझुनू बीडीके अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाना चाहते थे। रविवार को संभव नहीं हो सका। सकारात्मक वार्ता कर परिजनों की सहमति से सोमवार दोपहर 2बजे बाद मृतका निकिता मेघवाल का पोस्टमार्टम करवाया गया है। झुंझुनू बीडीके अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।



पुलिस कार्रवाई और पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ा गोड़जी पुलिस ने मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने कहा है कि पूछताछ और तकनीकी-प्रमाणिक जांच (सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन आदि) के आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला गहनता से और निष्पक्षता के साथ संभालने का आश्वासन दिया है।

परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप एवं सकारात्मक वार्ता के बाद पोस्टमार्टम कराया जा सका। परिजन उम्मीद जताते हैं कि तुरंत और पारदर्शी जांच कराकर सच्चाई सामने लाई जाएगी।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी आधिकारिक बयानों और परिजनों के कथनों पर आधारित है।