Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News Jhunjhunu: झुंझुनू में NSUI के जिलाध्यक्ष के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा

संचालको का आरोप – अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए संस्थाओ को बना रहे है हथियार

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले में निजी स्कूल संचालकों ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ के खिलाफ तीखा विरोध जताते हुए मंडावा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। स्कूल संचालकों का आरोप है कि राहुल जाखड़ ने एक निजी विद्यालय में घुसकर प्रधानाचार्य से अभद्रता की और राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की।


मामला क्या है?

घटना 3 जुलाई की बताई जा रही है। बाल पब्लिक स्कूल समिति अध्यक्ष विजय सिंह ढाका के अनुसार, राहुल जाखड़ अपने साथियों के साथ स्कूल पहुंचे और 10वीं के छात्र और कबड्डी खिलाड़ी सुनील की ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) की मांग की।

प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने बताया कि छात्र की फीस बकाया थी, इसलिए टीसी नहीं दी जा सकती थी। इस पर राहुल ने गाली-गलौच शुरू कर दी और धमकी दी कि उनकी सीधी पहुंच विधायक और कांग्रेस नेताओं तक है।


सोशल मीडिया पर भी फैलाया वीडियो

आरोप है कि राहुल जाखड़ ने स्कूल परिसर में ही वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई, जिसकी कुछ क्लिप को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इससे शिक्षण संस्थानों में और भी गहरा रोष फैल गया।


संचालकों का एकजुट विरोध

ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कड़वासरा के नेतृत्व में जिलेभर के कई निजी स्कूल संचालक मंडावा थाने पहुंचे और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा संस्थानों में राजनीतिक दबाव की ऐसी घटनाएं दोहराई गईं तो जिलेभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

क्या बोले थानाधिकारी?

मामले की जांच की जा रही है। वीडियो क्लिप और अन्य साक्ष्य देखे जाएंगे। यदि तथ्य सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।
रामनिवास, थानाधिकारी, मंडावा