Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – कर्नल सोफिया कुरैशी मामला : झुंझुनू में मंत्री का फूका पुतला

छात्र संगठन एनएसयूआई ने जिला कलेक्ट्रेट पर पुतला दहन कर जताया विरोध

झुंझुनूं, – कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ झुंझुनूं में NSUI कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध जताया।

आज झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर एनएसयूआई ने विजय शाह का पुतला दहन किया और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


NSUI नेताओं का बयान

इस मौके पर एनएसयूआई नेता राहुल जाखड़ ने कहा:

“एक तरफ भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है, वहीं उसके मंत्री देश की बेटी कर्नल सोफिया के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। यह दोहरा चरित्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि कल जयपुर में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तिरंगे से पसीना पोंछा, जो राष्ट्रध्वज का अपमान है।


राहुल गांधी मामले पर भी नाराजगी

एनएसयूआई नेताओं ने बिहार में राहुल गांधी के साथ हुए व्यवहार को भी शर्मनाक बताया और उसकी कड़ी आलोचना की।


भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ता

प्रदर्शन के दौरान झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।