Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर लाठीचार्ज: सुभाष मेघवाल हत्याकांड केस गरमाया

तीन दिन से चल रहे धरने के बाद कलेक्ट्रेट पर भिड़ंत

झुंझुनूं, ब्यूरो रिपोर्ट। सुभाष मेघवाल हत्याकांड को लेकर झुंझुनूं में जनआक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते तीन दिनों से बीडीके अस्पताल के बाहर धरना चल रहा था। सोमवार को जब प्रदर्शनकारियों ने रैली के रूप में कलेक्ट्रेट का रुख किया, तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया।

पुलिस का लाठीचार्ज:

कलेक्ट्रेट पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज में कुछ लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना है, हालांकि प्रशासन ने किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं की है।

जनता में आक्रोश:

प्रदर्शनकारी सुभाष मेघवाल हत्याकांड में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने प्रशासन पर प्रभावशाली लोगों को बचाने का आरोप भी लगाया।

नेताओं और संगठनों की मांग:

स्थानिक नेताओं और सामाजिक संगठनों ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दबाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।