झुंझुनूं एजीटीएफ और पिलानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता
झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में एजीटीएफ चिड़ावा और पुलिस थाना पिलानी की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल, 2 टैबलेट, 1 वाई-फाई डिवाइस और 4 रजिस्टर बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
19 मई 2025 को एएसआई कमल सिंह और एजीटीएफ प्रभारी शशिकांत को सूचना मिली कि शिव कॉलोनी बायपास रोड चिड़ावा में हरियाणा निवासी गुड्डी के मकान में कुछ संदिग्ध लोग ऑनलाइन गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मकान की तलाशी ली। अंदर पांच युवक लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल फोन पर सट्टा गतिविधियों में संलग्न मिले।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
मनोज, निवासी झज्जर, हरियाणा
अजय, निवासी निम्भेड़ा, महेन्द्रगढ़
प्रदीप कुमार, निवासी गड़ानिया, महेन्द्रगढ़
संदीप उर्फ सनी, निवासी पटौदी, गुरुग्राम
राहुल, निवासी भड़फ, महेन्द्रगढ़
लैपटॉप में लाइव क्रिकेट मैच चल रहा था, और रजिस्टरों में अलग-अलग मैचों का हिसाब लिखा हुआ था। मोबाइल फोन से क्रिकेट सट्टे के भाव दिए जा रहे थे।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रिश्तेदारों और परिचितों की आईडी पर मोबाइल सिम और बैंक खाते लेकर सट्टेबाजी करते थे। साथ ही, ऑनलाइन गेम्स में जीत का लालच देकर धोखाधड़ी भी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी उपकरण जब्त किए। उन्हें न्यायालय में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है। अनुसंधान जारी है और अन्य लिंक खंगाले जा रहे हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू