क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे तीन आरोपी झुंझुनूं से गिरफ्तार
झुंझुनूं। थाना कोतवाली झुंझुनूं औरAGTF ने संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और कई बैंक पासबुक बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह के पास करोड़ों रुपये का सट्टे का हिसाब-किताब मिला है।
कटारिया कॉलोनी से की गई गिरफ़्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि झुंझुनूं की कटारिया कॉलोनी में एक घर में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा है। DST प्रभारी विक्रम सिंह की अगुवाई में टीम ने छापा मारते हुए तीन लोगों को मौके से पकड़ा।
व्हाट्सएप व जूम ऐप से सट्टा नेटवर्क
गिरफ्तार आरोपी लैपटॉप व मोबाइल से WhatsApp और Zoom ऐप के ज़रिए मैच के लाइव भाव भेजकर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस के अनुसार इनके मोबाइल में सिम कार्ड नहीं थे, ये Wi-Fi के जरिए लॉगइन करते थे ताकि ट्रेस न हो सकें।
आरोपी व बरामद सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- प्रदीप कुमार, निवासी बड़ाऊ, खेतड़ी, झुंझुनूं
- राहुल, निवासी गोपी, बाढड़ा, भिवानी (हरियाणा)
- शोबेन्द्र, निवासी चला, नीमकाथाना, सीकर
इनके कब्जे से बरामद सामग्री:
- 2 लैपटॉप,
- 15 मोबाइल फोन,
- कई बैंक पासबुक,
- रजिस्टर में दर्ज सट्टे का हिसाब
पुलिस अधिकारी का बयान
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने बताया कि यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए संगठित अपराध में लिप्त था। आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य सट्टेबाजों की जानकारी भी सामने आ सकती है।