डीएसटी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता
झुंझुनूं। डीएसटी और पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन क्रिकेट और गेमिंग सट्टा चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में हुई।
कार्यवाही का पूरा विवरण
दिनांक 5 जनवरी 2026 की रात को छैलाराम नगर, झुंझुनूं में किराये के मकान पर कार्रवाई की गई। मकान में राकेश यादव और अरविंद मेघवाल क्रिकेट मैच और ऑनलाइन गेमिंग सट्टा खेल रहे थे।
बरामद सामग्री:
- 9 मोबाइल फोन
- 2 लैपटॉप
- 3 मोबाइल चार्जर, 1 लैपटॉप चार्जर
- 1 स्वीच बोर्ड, 1 रजिस्टर, 1 कॉपी, 1 चेक बुक
- 1 एयरटेल वाईफाई डोंगल
- लाखों रुपए का सट्टा हिसाब
दोनों आरोपियों ने बताया कि अनिल बामिल के साथ मिलकर हार-जीत का हिसाब और राशि का विड्रोल करते थे। मकान मालिक को किराया प्रतिदिन 2000 रुपए दिया जाता था।
बरामद राशि
दोनों युवकों के कब्जे से कुल 5,06,670 रुपए की सट्टा राशि का हिसाब मिला।
आरोप और कानूनी कार्रवाई
अभियोग में जुआ अधिनियम और संगठित अपराध की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी विवरण
- राकेश यादव, पुत्र भोलूराम, उम्र 25 साल, निवासी बधाल, थाना रेनवाल, जयपुर ग्रामीण
- अरविंद मेघवाल, पुत्र राज कुमार, उम्र 24 साल, निवासी झटावा, थाना मलसीसर, झुंझुनूं
