23 मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत भारी मात्रा में सट्टा सामग्री बरामद
झुंझुनूं। जिला पुलिस को ऑनलाइन जुआ/सट्टा के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देशानुसार, राजवीर सिंह चम्पावत और कस्तूर वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने रॉयल कॉलोनी भैरू घाट में एक बंद कमरे में सट्टा खेलते हुए प्रमोद भामू (सीकर), राहुल खारिया, अमित कुमार धीवा, अमन मील (झुंझुनूं) और अभिषेक (चूरू) को गिरफ्तार किया।
छापे के दौरान पुलिस ने मौके से 02 लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, चार्जर, स्पीकर, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, वाईफाई बॉक्स समेत अन्य सामग्री जब्त की। आरोपी क्रिकेट, एवीयटर, टेनिस, फुटबाल, ताश पत्ती आदि खेलों पर महादेव प्ले ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चलाते थे।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पीसीएल सीरीज के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे और लोगों से ऑनलाइन माध्यम से पैसे मंगवाते थे। जब उनसे लाइसेंस के बारे में पूछा गया, तो वे किसी भी तरह का लाइसेंस पेश नहीं कर सके।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।