ऑपरेशन शील्ड: झुंझुनूं में मॉक ड्रिल से परखी गई आपातकालीन तैयारी
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में आज शाम एयर अटैक मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ।
इस मॉक ड्रिल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तंत्र और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभ्यास किया।
कैसे हुई मॉक ड्रिल ?
जिला कलेक्टर रामावतार मीना ने बताया कि शाम 5 बजे एयर स्ट्राइक की सूचना मिली।
इसके बाद एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गईं।
5–7 मिनट के भीतर ही पूरी स्थिति को कवर कर लिया गया।
20 लोग दिखाए गए घायल
मॉक ड्रिल के दौरान 20 लोग घायल बताए गए जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।
कलेक्टर ने कहा कि इस ड्रिल से साफ हुआ कि आपातकालीन स्थितियों में जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
अधिकारियों की सक्रियता
एएसपी फूलचंद ने बताया कि ड्रिल में विभिन्न थानों से जाब्ते और अग्निशमन वाहन पहुंचे।
सभी का रिस्पॉन्स अच्छा रहा और रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपदा या आपातकालीन सूचना पर तुरंत सहयोग करें और घबराएं नहीं।
इस तरह की मॉक ड्रिल से ही वास्तविक घटनाओं में बेहतर प्रतिक्रिया दी जा सकती है।