सूरजगढ़-झुंझुनूं बाइपास पर ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
चिड़ावा (मनीष शर्मा)। शहर के नजदीक सूरजगढ़–झुंझुनूं बाइपास पर
ओजटू क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
यहां दो ओवरलोड वाहन आपस में उलझकर सड़क किनारे पलट गए।
सुबह 11 बजे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार
सोमवार सुबह करीब 11 बजे
ओजटू की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन
ओवरटेक के दौरान आपस में उलझ गए।
पाल उलझने से बिगड़ा संतुलन
दोनों वाहनों में लदे तूड़े के पाल
एक-दूसरे में फंस गए, जिससे
वाहन अनियंत्रित हो गए।
परिणामस्वरूप
- पिकअप सड़क किनारे पलट गई
- ट्रैक्टर-ट्रॉली गड्ढे में उतर गई
दोनों वाहन थे ओवरलोड
जानकारी के अनुसार
- ट्रैक्टर-ट्रॉली जींद से सीकर मंडी जा रही थी
- पिकअप पिलानी से तातीजा की ओर जा रही थी
दोनों ही वाहनों में क्षमता से अधिक तूड़ा लदा हुआ था,
जिसे हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
कोई जनहानि नहीं
गनीमत रही कि
इस हादसे में दोनों वाहन चालकों को कोई चोट नहीं आई।
सड़क किनारे पलटने के कारण
यातायात भी बाधित नहीं हुआ।
वाहन हटाने की कोशिश जारी
समाचार लिखे जाने तक
वाहन मालिक मौके पर मौजूद रहकर
दोनों वाहनों को सीधा करने और बाहर निकालने की व्यवस्था में जुटे थे।
ओवरलोडिंग पर फिर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि
बाइपास पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही
लगातार हादसों को न्योता दे रही है,
लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई न के बराबर है।