Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – पाकिस्तानी युवती बोली – नहीं जाना पकिस्तान, पिया का घर प्यारा लगे

पाकिस्तानी महिला मेहविश ने भारत में रहने की लगाई गुहार

चूरू (सुभाष प्रजापत):
चूरू जिले के पीथीसर गांव में रह रही पाकिस्तानी महिला मेहविश ने भारत में स्थायी रूप से रहने की अपील की है। मेहविश ने चूरू एसपी से मुलाकात कर अपने हालात की जानकारी दी और लॉन्ग टर्म वीजा देने की मांग की।

लाहौर से चूरू तक: एक अंतरराष्ट्रीय शादी की कहानी

मेहविश पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं। उन्होंने पीथीसर निवासी रहमान से शादी की, जो पहले से दो बच्चों के पिता हैं। जुलाई 2024 से वह अपने ससुराल में रह रही हैं और दो बार वीजा की अवधि बढ़वा चुकी हैं।

रहमान की पहली पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

रहमान की पहली पत्नी फरीदा, जो भादरा (हनुमानगढ़) में बच्चों के साथ रह रही हैं, ने शुक्रवार को चूरू एसपी कार्यालय पहुंचकर मेहविश को पाकिस्तान भेजने की मांग की।

फरीदा ने आरोप लगाया कि मेहविश भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती हैं।

मेहविश का जवाब: “मुझे किसी के आरोपों से फर्क नहीं पड़ता”

मेहविश ने आरोपों को नकारते हुए कहा:

यदि सरकार मुझे कहेगी तो मैं चली जाऊंगी, लेकिन किसी के कहने पर नहीं,” – मेहविश

उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता अब नहीं हैं और उन्हें अपने ससुराल में प्यार और सम्मान मिला है।

भारत सरकार का रुख और जिला प्रशासन की कार्रवाई

गौरतलब है कि भारत सरकार ट्यूरिस्ट वीजा पर आए पाक नागरिकों को वापिस भेज रही है। चूरू जिले से तीन पाकिस्तानी नागरिकों को पहले ही भेजा जा चुका है।

हालांकि, मेहविश ने काफी पहले ही लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन कर दिया था।

कश्मीर पर दुख और भारत के प्रति समर्थन

मेहविश ने हालिया कश्मीर घटना पर दुख जताया और कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि:

मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती, मैं भारत में ही रहना चाहती हूं।