चूरू, [सुभाष प्रजापत ] पहली पत्नी ने पाकिस्तानी मेहविश को भारत से भेजने की उठाई मांग, एसपी को दिया ज्ञापन।
चूरू में रह रही पाकिस्तानी महिला को भेजने की मांग तेज
चूरू के पिथिसर गांव में रह रही पाकिस्तानी महिला मेहविश को लेकर विवाद गहरा गया है।
गांव निवासी रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने शुक्रवार को चूरू एसपी कार्यालय पहुंचकर मेहविश को भारत से वापिस भेजने की मांग की।
फरीदा का आरोप है कि मेहविश के भारत में रहने से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
फरीदा, जो हनुमानगढ़ के भादरा की निवासी है, ने बताया कि उसका निकाह रहमान से हुआ था और उसके दो बच्चे भी हैं।
उसने कहा कि करीब एक साल पहले रहमान के परिवार वाले पाकिस्तान की रहने वाली मेहविश (33) को अवैध रूप से भारत ले आए।
अब वह चूरू के पीथिसर गांव में रह रही है और रहमान के साथ जीवन बिता रही है।
चूरू एसपी जय यादव ने इस मामले में स्पष्ट किया कि सरकार ने केवल ट्यूरिस्ट वीजा पर आए पाक नागरिकों को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
उन्होंने बताया:
“मेहविश ने पहले ही लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया हुआ है। आदेश सरकार से आएंगे, और उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”
एसपी ने यह भी बताया कि जिले में ट्यूरिस्ट वीजा पर आए दो पाक नागरिकों को पहले ही वापिस भेजा जा चुका है।