Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में सात लोग गिरफ्तार

मारपीट और निर्माण विवाद के मामलों में 7 लोगों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने न्यायालय के स्थगन आदेश की अवहेलना व मारपीट के मामलों में कुल 7 व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।


न्यायालय आदेश के बावजूद निर्माण कार्य

पहला मामला यूनुस चौहान निवासी झुंझुनूं द्वारा दी गई रिपोर्ट से संबंधित है। परिवारिक जमीनी विवाद के चलते मोहम्मद इद्रीश (42) और महेश (26) को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।


झगड़ा और मारपीट के अलग-अलग प्रकरण

कर्बला मैदान क्षेत्र में खलील से झगड़ा करने पर मोहम्मद तारीफ को गिरफ्तार किया गया।
चूरू बाईपास पर हुए विवाद में अजय कुमार, दीपक काजला, और जीतेन ऊर्फ जोगेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया।
माननगर रोड पर गाली-गलौज और धमकी देने पर साहिल कुरैशी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।


पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता थी। थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को नियमानुसार पाबंद किया गया है।


गिरफ्तार व्यक्तियों की सूची

मोहम्मद इद्रीश पुत्र नसिरुद्दीन (वार्ड 59, पिपली चौक, झुंझुनूं)
महेश पुत्र पप्पू राम (मलारगढ़, मध्यप्रदेश)
मोहम्मद तारीफ पुत्र मोहम्मद रफीक (वार्ड 2, पीपली चौक)
अजय कुमार पुत्र आनंद कुमार (नयासर, झुंझुनूं)
दीपक काजला पुत्र संजीव (सैनिक नगर, झुंझुनूं)
जीतेन ऊर्फ जोगेंद्र सिंह पुत्र बेनी प्रसाद (हाउसिंग बोर्ड, झुंझुनूं)
साहिल कुरैशी पुत्र इलियास (कर्बला, झुंझुनूं)


पुलिस का संदेश

पुलिस प्रशासन ने कहा कि झुंझुनूं शहर में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी विवाद या न्यायालय आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।